WWE Superstar John Cena की रोचक कहानी।

जॉन सीना जिन्होंने अब डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन दुनिया उन्हें हमेशा डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में याद रखेगी। हॉलीवुड स्टार, बेस्ट सेलिंग ऑथर और 650 से ज्यादा Make a Wish बच्चों की इच्छाएं पूरी करने वाले दयालु इंसान जिनका सफर एक छोटे से शहर से शुरू हुआ था। जहां पांच भाइयों में वो दूसरे नंबर पर थे। बचपन में सुविधाएं कम थी लेकिन ड्रीम्स बड़े-बड़े थे। उनके फादर को रेसलिंग पसंद थी और वही पसंद जॉन सीना के अंदर एक पैशन बन गई।
कॉलेज में जॉन सीना ने फुटबॉल खेली, बॉडी बिल्डिंग की लेकिन दिल में हमेशा वो सपना जिंदा था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में नाम कमाना है। इस सपने को पूरा करने की शुरुआत बड़ी मुश्किलों से हुई। 2000 में यूपी डब्ल्यू में ट्रेनिंग के दौरान उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि आराम से गुजारा हो सके। कभी-कभी उन्हें जिम की सफाई कर केपैसे कमाने पड़ते थे।
कई बार खाने तक के लिए पैसे नहीं थे लेकिन जॉन सीना ने इन कठिनाइयों को अपनी रफ्तार को रोकने नहीं दिया उन्हें एक ही बात पर भरोसा था कि मेहनत कभी खाली नहीं जाती। 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका चांस आया औ रकर्टेंगल के सामने रूथलेस अग्रेशन बोल कररिंग में उतरना उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। वहां से शुरू हुआ वो सफर जिसने उन्हें 17 बार का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
जॉन सीना की सबसे खूबसूरत बात सिर्फ उनकी सक्सेस नहीं बल्कि उनका इंसानियत भरा दिल है। आज तक दुनिया में किसी ने भी Make a Wish Foundation के लिए उतनी इच्छाएं पूरी नहीं की जितनी अकेले जॉन सीना ने की है। 650 से भी ज्यादा बच्चों की आखिरी इच्छाओं को पूरा करने वाला इंसान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं है वो इंसान दिल का बहुत बड़ा इंसान है।
WWE Superstar John Cena की रोचक कहानी।
मेहनत की कीमत जो है देर से मिलती है लेकिन जब मिलती है तो दुनिया उसे देखती है। जॉन सीना का जो फार्मूला है वो है नेवर गिव अप और यह सिर्फ एक लाइन नहीं है। यह उनकी जिंदगी का कंक्लूजन है। उन्होंने हर बार गिरकर जो है उठना सीखा है। हर मुश्किल को उन्होंने चुनौती में बदला है। हर सपने को उन्होंने रियलिटी बनाया है।
उनकी कहानी हमें याद दिलाती है कि अगर पांच भाइयों में से एक साधारण बच्चा दुनिया का इतना बड़ा नाम बन सकता है तो हम सब भी अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ कमाल कर सकते हैं। बस एक बात हमेशा याद रखिए दुनिया आपको देखे या ना देखे आपकी मेहनत जरूर आपको देखेगी और एक दिन आपको रिजल्ट देगी।
Read Previous Post
[…] WWE Superstar John Cena की रोचक कहानी। […]