मैं लोगों के दिलों पे राज करना चाहता हूँ अक्षय खन्ना।

दोस्तों आजकल एक फिल्म जो हर एक के जुबान पे है वो है धुरंधर क्योंकि धुरंधर के रिलीज़ होने के बाद में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की जो वैल्यू है वह स्काई रॉकेट बन गई। अक्षय खन्ना की तो खैर हर जगह तारीफ हो रही है कि भैया बंदा यह हो गया, बंदा वो हो गया लेकिन इन सब बातों के बीच में इन दोनों ही खिलाड़ियों से जुड़ी हुई दो खबरें निकल कर सामने आई।
पहली तो यह है कि रणवीर सिंह ने डॉन थ्री को छोड़ दिया है लेकिन भैया छोड़ा नहीं है बल्कि निकाल दिया गया है। अब देखिए वो खबर तो खैर जो भी हो लेकिन अक्षय खन्ना को लेकर काफी ज्यादा शॉकिंग बात यह थी कि उन्होंने दृश्यम 3 को छोड़ दिया है कारण यह है कि अक्षय ने फीस ज्यादा की मांग की है, क्योंकि आजकल हर जगह वो ही हैं लेकिन यह गलत भी नहीं है क्योंकि अगर अक्षय खन्ना अपने करियर के इस स्टेज पे फीस को बढ़ाने की बात कर रहे हैं तो ऐसे में सवाल यह है कि क्या अक्षय खन्ना ने ज्यादा डिमांड कर दी या फिर इंडस्ट्री उनकी वैल्यू समझने में एक बार फिर से गलती कर रहा है?
मैं लोगों के दिलों पे राज करना चाहता हूँ अक्षय खन्ना।
धुरंधर एक ऐसी फिल्म जहां पर अक्षय खन्ना ने लिटरली हर एक सीन को चुरा लिया और पूरी मूवी को अपने नाम कर लिया। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने ऑलरेडी ₹1000 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमा लिए हैं। एंड सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम है और वो है अक्षय खन्ना और यहीं से एक नेचुरल शिफ्ट आता है। जब कोई एक्टर सडनली मास ऑडियंस के रडार पर आ जाता है, विलेन या ग्रे रोल में उसको अप्लॉज़ मिलने लगता है और इंडस्ट्री के नैरेटिव्स को डोमिनेट करने लगता है तो फीस और क्रिएटिव कंट्रोल दोनों पर बात होती ही है।
अब देखिए रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 के मेकर से ₹21 करोड़ की फीस मांगी। अब यहीं पर प्रोड्यूसर्स थोड़े से अनकंफर्टेबल हो गए। उनका लॉजिक सिंपल था कि बजट एक्सप्लड हो जाएगा। फिल्म को इकोनॉमिक्स एक तरीके से डिस्टरबेंस नहीं चाहिए क्योंकि यह मूवी एक लो की मूवी है लेकिन अक्षय का काउंटर भी लॉजिकल था। उनका मानना था कि उनकी प्रेजेंस से अब फिल्म का हाइप और भी ज्यादा स्केल होने वाला है।
ऑडियंस एक्साइटमेंट का एक नया लेयर ऐड हो जाएगा इससे क्योंकि धुरंधर के बाद यह आर्गुमेंट बिल्कुल भी आउट ऑफ द प्लेस नहीं लगता है। रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि अक्षय ने सजेस्ट किया था कि वो हेयर विग यूज करना चाहते हैं। मेकर्स को यह आईडिया पसंद नहीं आया क्योंकि पिछली दृश्यम फिल्म्स में उनका जो लुक था वो नेचुरल था और अगर हम विग लगाते हैं तो इससे कंटिन्यूटी ब्रेक होने का रिस्क है।
मैं लोगों के दिलों पे राज करना चाहता हूँ अक्षय खन्ना।
जब एक्टर अपने पीक फेज में होता है तो वह सिर्फ लाइंस नहीं बोलता बल्कि वो कैरेक्टर को डिजाइन भी करना चाहता है। अक्षय खन्ना ने मेकर्स को एक विश बताई एंड मेकर्स ने भी फ्यूचर कोलैबोरेशन का डोर ओपन रखा हुआ है। इसका मतलब यह है कि ईगो क्लैश नहीं है। परसेप्शन का मिसमैच है और बॉलीवुड में परसेप्शन ही सब कुछ माना जाता है तो दृश्यम 3 का अब आगे क्या होगा?
दृश्यम 3 को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करने का प्लान है जो कि रिलीज हो चुका है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक पाठक और मेकर्स क्लियरली चाहते हैं कि कंटिन्यूटी और सस्पेंस इंटैक्ट रहे।
सवाल सिर्फ इतना है कि क्या दृश्यम 3 अक्षय खन्ना के बिना वही इंपैक्ट ला पाएगी? या फिर अक्षय खन्ना ने सही वक्त पर अपनी बात और अपनी वैल्यू को एजर्ट कर दिया है। जवाब जो भी कुछ होगा वह फ्यूचर देगा। लेकिन एक बात क्लियर है कि अक्षय खन्ना अब साइड प्लेयर तो नहीं रह गए वह भी सफलता की टॉप पे हैं
दोस्तों, सफलता का मतलब सिर्फ नंबर वन बनना नहीं होता। सफलता का मतलब है खुद को एक ऐसे स्टैंडर्ड पर खड़ा करना जहां आपका सब्स्टट्यूट ढूंढना ही मुश्किल हो जाए। अक्षय ने साबित किया कि आप साइड में खड़े होकर भी पूरी महफिल लूट सकते हो। याद करिए दिल चाहता है, सामने आमिर खान खड़े थे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट सारी लाइन लाइट, सारे पंच लाइन उनके पास थे। लेकिन अक्षय ने सिद्धार्थ की उस खामोशी में वो जान फूंकी कि फिल्म खत्म होने के बाद लोग उस पेंटर के इश्क में गिर गए।
मैं लोगों के दिलों पे राज करना चाहता हूँ अक्षय खन्ना।
वही धमाका उन्होंने दृश्यम 2 में अजय देवगन के सामने किया। और फिर छावा का भयाव औरंगजेब। डायरेक्टर ने पूछा कैसे करोगे? अक्षय ने साफ कह दिया मैं अक्षय खन्ना बनकर एक्टिंग नहीं करूंगा। मैं औरंगजेब बनूंगा। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे गालियां दें। भाई का विज़न ही क्लियर है। मुझे हीरो बनना ही नहीं। मुझे वो वाइब क्रिएट करनी है कि जब मैं स्क्रीन पर आऊं तो लोग पलकें झपकाना ही भूल जाएं। उनकी फिलॉसफी बिल्कुल अलग रही है वो कहते हैं कि अगर मैं अपनी शर्तों पर काम कर रहा हूं। अगर मैं साल में एक फिल्म करके भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा हूं तो मैं रतन टाटा और अंबानी जितना ही सफल हूं।
Read Previous Post
[…] […]