जीवन में खुद पर भरोसा सबसे जरुरी होता है।

दोस्तों जैसा कि आपने हैडिंग से ही पढ़ लिया कि जीवन में खुद पर भरोसा सबसे जरुरी होता है क्योंकि जीवन में बहुत सारे लोग लोग ताने मारते हैं कि तेरी बस की बात नहीं लेकिन खुद पर यकीन रखना सीखो जो गिरकर भी खड़ा होता है आखिर में वही ऊंचाई छूता है ।
इसको एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझते है एक गांव के पास एक घना जंगल था वहां एक पीपल के पेड़ की ऊंची डाली पर एक नन्ही गौरैया रहती थी, नाम था चीनी। बाकी पक्षी ऊंचा उड़ते कला बाजियां खाते लेकिन चीनी घोंसले के कोने में चुपचाप उन्हें देखती और मन ही मन सोचती काश मैं भी उड़ पाती।
बादलों के पार सूरज को छू पाती पर जब भी उड़ने की कोशिश करती वह कांप जाती और कुछ ही पलों में जमीन पर गिर पड़ती। हर दिन पक्षी मजाक उड़ाते अरे तू तो उड़ ही नहीं सकती, डरपोक है तू चीनी उसकी आंखों में आंसू आ जाते लेकिन हर रात वो खुद से कहती शायद मैं कमजोर हूं लेकिन मेरे सपने मजबूत हैं और मुझे खुद पर भरोसा है।
एक सुबह चीनी ने तय किया उढूंगी चाहे गिर जाऊं पर कोशिश जरूर करूंगी वो पंख फैलाकर कूदी और सीधा जमीन पर गिर गई कुछ पक्षियों ने फिर ताने मारे कहा था ना तेरे बस की बात नहीं। चीनी चुपचाप उठी और पेड़ की जड़ में बैठ गई।
शाम को एक तोता आया वो बोला गिरने से उड़ान नहीं रुकती उड़ना पंखों से नहीं हौसले से होता है और तुझ में वो हौसला है उस रात चीनी ने पहली बार मुस्कुरा कर कहा मैं फिर कोशिश करूंगी क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है।
जीवन में खुद पर भरोसा सबसे जरुरी होता है।
अगली सुबह कोई शोर नहीं था, कोई तालियां नहीं बस चीनी थी और उसका सपना वो फिर कूदी और इस बार थोड़ी देर तक उड़ पाई जमीन पर गिरी जरूर लेकिन चेहरे पर मुस्कान थी अब मैं उड़ रही हूं भले ही थोड़ा।
एक दिन आंधी आई सभी पक्षी घोंसलों में छुप गए पर चीनी ने वहीं से उड़ान भरी हवा से टकराई पेड़ों से भिड़ी लेकिन हर बार ऊपर उठी जब आंधी रुकी चीनी बादलों के पास उड़ रही थी वो पक्षी जो उसे कमजोर कहते थे आज चुपचाप उसकी उड़ान देख रहे थे।
तोते ने कहा तूने खुद पर भरोसा किया और वही तेरी सबसे बड़ी ताकत है सालों बाद एक नन्ही गौरैया उड़ने से डर रही थी चीनी ने कहा डर तो सबको लगता है पर उड़ता वही है जो खुद पर भरोसा करता है।
Read Previous Post
[…] […]