जीवन में हर एक इन्सान का लक्ष्य होना जरुरी।

दोस्तों अब नया साल आने वाला है तो हर एक चीज़ में ख़ुशी ढूंढो और लोगों को इम्प्रेस करना छोड़ो, क्योंकि आप लोगों को इम्प्रेस तो कर लोगें लेकिन अपने आप को कैसे इम्प्रेस करोगे इसका एक अच्छा उदहारण है जब भगवान शंकर अपनी बारात में नंदी पर बैठकर चले गए थे। जब उनके गणों ने उनसे कहा कि बाबा कोई रथ कोई हाथी मंगवा लेते हैं। एक दिन की ही तो बात है। इंद्र से कहेंगे तो वो रथ भेज देगा तो महादेव बोले जो चीज आज उधार लेंगे वो कल लौटानी तो पड़ेगी तो ऐसा काम करना ही क्यों?
महादेव ने तो अपने विवाह के लिए मुकुट तक नहीं खरीदा। जटाओं का मुकुट बना लिया। कोई फैंसी ड्रेस नहीं। बागंबर लपेटा और हो गए दूल्हे राजा तैयार। हमारे यहां तो दूल्हे की शेरवानी और दुल्हन के लहंगे में ही पिताओं की कई सालों की मेहनत घुस जाती है।
महादेव जो दुनिया को देते हैं वो भी शान झाड़ने के लिए कोई उधार नहीं रखना चाहते। हमें कम से कम महादेव से ही सीख लेना चाहिए इसलिए 2026 के लिए एक फैसला करो। मैं वो हर खरीदारी रोकूंगा जो सिर्फ सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए होती है, इसलिए जो बीत गया है उसे बीतने दो क्योंकि वो समय जीवन में दोबारा लौटकर नहीं आने वाला।
जीवन में हर एक इन्सान का लक्ष्य होना जरुरी।
दोस्तों इस नये साल अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाओ कि मुझे जीवन में ये हासिल करना है जिससे मेरे माँ-बाप का सर ओर ऊँचा हो सके क्योंकि माँ-बाप ही वो शक्श होते है जो अपने बच्चों को अपने से बड़े पद पर देखना चाहते हैं, इसलिए जीवन में लक्ष्य होना जरुरी, बिना लक्ष्य के जीवन भी कोई जीवन है।
अंत में आपको एवं आपके सम्पूर्ण परिवार को नये साल 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
Read Previous Post
Leave a Reply