जिंदगी में इन कुछ आदतों को बदलना जरुरी।

हर सुबह तुम पैसे कमाने निकलते हो लेकिन कुछ ऐसी आदतें जो तुम्हें अंदर ही अंदर खाली करती रहती है और सबसे डरावनी बात तुम्हें इसका एहसास भी नहीं होतातुम्हें लगता है सब ठीक चल रहा है। मेहनत भी जिम्मेदारियां भी स्ट्रगल भी लेकिन इन्हीं कुछ आदतों की वजह से कमाई जैसे जेब में गिरने से पहले ही खो जाती है। कभी सोचा है? एक जैसी परिस्थिति में कोई आगे निकल जाता है और कोई वहीं अटका रहता है। यह फर्क किसी जन्मजात टैलेंट का नहीं होता। यह फर्क रोज की आदतों का होता है। छोटी-छोटी बातें जिन्हें तुम हल्का समझते हो। वही जिंदगीकी दिशा बदल देती हैं।
तुम्हारी सुबह तय करती है कि आज तुम कमाओगे या गवाओगे। तुम्हारा ध्यान तय करता है कि मेहनत का फल मिलेगा या शोर में खो जाएगा। तुम्हारी कंसिस्टेंसी बताती है कमाई बढ़ेगी या घटेगी और इन्हीं के भीतर छुपी है वो कुछ गलतियां जो चुपचाप इंसान को गरीब बना देती हैं।
सुबह उठते ही फ़ोन देखना।
तुम सोचते हो दिन तुम्हारा है लेकिन स्क्रीन ऑन होते ही दिन किसी और का हो जाता है। दूसरों की जिंदगी, दूसरों की कहानियां दूसरों के विचार तुम्हारे दिमाग में भर जाते हैं और तुम्हारा अपना ध्यान गायब होजाता है। एक बिखरा हुआ दिमाग कभी धन नहीं बना सकता।
दूसरों की राय में जीना।
तुम चीजें खरीदते हो जो तुम्हें चाहिए भी नहींबस इसलिए कि लोग अच्छा कह देंगे। तुम वह काम छोड़ देते हो जिनसे फायदा मिलतासिर्फ इसलिए कि कोई मजाक उड़ाएगा। जब तुम खुद के फैसले नहीं लेते तो पैसा भी तुम्हारा साथी नहीं बनता।
जिंदगी में इन कुछ आदतों को बदलना जरुरी।
दिखावे में पैसा बहाना।
असली अमीरी कपड़ों में नहीं नजर में होती है। तुम सोचते हो कि महंगे सामान से इज्जत मिलती है लेकिन दिखावा जेब में छेद करता है। जो इंसान भविष्य को सुरक्षित करता है वही सच में अमीर बनताहै। बाकी लोग बस तस्वीरों में बड़े दिखते हैं। हकीकत में नहीं।
चीज को बाद के लिए टाल देना।
तुम सोचते रहते होफिर नई प्लानिंग करते हो। फिर उसे भी टाल देते हो। एक्शन पैदा होने से पहले ही मर जाता है। सफल लोग परफेक्ट होकर शुरू नहीं करते। वह शुरू करके परफेक्ट बनते हैं और जो टालता रहता है वह चांस भी खो देता है।
रोज दिशा बदलना।
आज एक काम कल दूसरा परसों तीसरा तुम शुरू तो करते हो लेकिन टिकते नहींजिंदगी में ऐसा कोई कुआं नहीं बनता जिसे रोज दूसरी जगह खोदा जाए। फोकस बंटा हो तो कमाई बढ़ नहीं सकती। जो इंसानहर दिशा में भागता है, वह किसी भी दिशा में नहीं जीतता। गरीबी सिर्फ पैसों की कमी नहीं होती बल्कि गरीबी गलत आदतों की देन होती है।
तुम्हारे फैसले, तुम्हारा ध्यान, तुम्हारी दिशा यही तय करते हैं कि जिंदगी ऊपर जाएगी या वहीं की वहीं रह जाएगी। अगर इन आदतों को आज से बदल दोगे तो कमाई भी बदलेगी और जिंदगी भी।
Read Previous Post
[…] जिंदगी में इन कुछ आदतों को बदलना जरुरी… […]