पैसों की समस्या जीवन में सबसे बड़ी परेशानी।

दोस्तों आज की दुनियाँ में जो इंसान पैसों के बलबबुते हार को जीत में बदल सकते हैं क्योंकि आज पैंसा ही सबकुछ है और आजका इंसान जो सबसे ज्यादा जिस चीज़ से परेशान है वो है पैसों की समस्या से, क्योंकि आज की दुनियाँ में हर एक चीज़ का निवारण है पैसा !
आज की दुनियाँ में अगर किसी इंसान के पास ज्ञान का भंडार है, लेकिन उसके पास पैसा नही है तो उसकी कोई इज्जत ही नही है, लोग उसकी कद्र ही नही करते हैं, इसके विपरीत यदि किसी इंसान के पास पैसा बहुत है तो लोग उसकी बातों को ध्यानपूर्वक एवं मन लगाकर सुनेंगे चाहे वह बकवास ही क्यों न करें !
पैसे में वह ताकत होती है जो इंसान के Status को उजागर करता है, इसलिए पैसे कमाने के नए-नए तरीकों को देखों, क्योंकि आज की दुनियाँ में ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पढाई के साथ-साथ एक पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हो
दोस्तों पढाई सर्वोपरी है, लेकिन आज की दुनियाँ में अगर कुछ अलग करना है तो रिस्क तो लेना ही पड़ता है, क्योंकि हद में रहकर कभी कामयाबी नही मिलती है जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है !
इस दुनियाँ में आपका परिचय आपकी सफलता के सिवाय और कोई नही करवा सकती है।
दोस्तों पैंसा एक ऐसी चीज़ है जिसको पाने के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है, क्योंकि पैसों से इंसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
इस दुनियाँ का एक कड़वा सत्य ये है कि यदि आपके पास बहुत सारे पैसें हैं तो आपको पूछने वाले लाखो मिलेंगे और देने वाले भी लेकिन यदि आपकी जेब में पैसा नही है तो पूछने वाला भी शायद ही कोई जनाव मिलेगा।
पैसों की समस्या जीवन में सबसे बड़ी परेशानी।
अरे दोस्तों लोग तो बहुत दूर की बात है अपने ही सगे-सम्बन्धी आपसे मुँह फेर लेंगे इसलिए दोस्तों जीवन में सफलता हासिल करो, क्योंकि आपकी सफलता ही आपको दुनियाँ में एक अलग पहचान दिलाती है।
एक और बात कहना चाहूँगा कि स्त्री भोग या पुरुष भोग भोजन, वस्त्र मकान, रुपया, पद प्रतिष्ठा यही माया के वो केंद्र है जिनमें सब फंसे हुए हैं लेकिन दोस्तों इस कामना की पूर्ति सबको धर्म से करनी चाहिए क्योंकि हमारे यहां चार पुरुषार्थ हैं जिनमे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है जिसे बहुत प्रवीणता पूर्वक ब्रह्म ऋषियों ने रखा है।
धर्म पहले रखा है और फिर अर्थ और फिर कामना और फिर मोक्ष। मतलब धर्म और मोक्ष के बीच में कामना और अर्थ को रखा गया है कि अगर हम धर्म पूर्वक धन कमाए। धर्म, अर्थ और कामनाओं की पूर्ति करें धर्म पूर्वक कमाए हुए धन से तो हमे मोक्ष मिलेगा और अगर अधर्म से हमने धन कमाया अपनी कामनाओं की पूर्ति की तो नरक मिलेगा।
इसलिए हम धर्म पूर्वक धन कमाए, हम भगवान से जुड़कर धन कमाए, हम पाप कर्म करके घूस खोरी से चोरी करके किसी से छीन झपट के हम करोड़पति बनना ना चाहे शॉर्टकट से धनी बनने की कोशिश ना करें।
Read Previous Post
[…] पैसों की समस्या जीवन में सबसे बड़ी परेश… […]